Cricketer Smriti Mandhana Wedding: नई दिल्ली: सांगली में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूज़िक बनाने वाले पलाश मुच्छल की शादी चल रही थी कि तभी एक बुरी खबर आई। शादी में आए एक आदमी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिससे सब घबरा गए।
खबरों के मुताबिक, वो आदमी मंधाना के परिवार का बहुत करीबी था। जैसे ही वो अचानक गिरा, वहां अफरा-तफरी मच गई। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। एनडीटीवी की खबर में ये भी था कि उसे हल्का दिल का दौरा पड़ा था।
हालात थोड़े ठीक होने के बाद शादी की रस्में फिर से शुरू हो गईं। शादी में कई बड़े लोग और रिश्तेदार आए थे। एंबुलेंस की आवाज़ सुनकर सब डर गए थे, लेकिन जल्द ही मेडिकल टीम ने सब संभाल लिया।
अभी तक अस्पताल में भर्ती उस आदमी की हालत के बारे में ठीक से कुछ पता नहीं चला है, लेकिन परिवार का करीबी होने के कारण सब उस पर नज़र रखे हुए हैं।
