BREAKING : पुलिस-गैंगस्टर एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश गोली लगने से घायल

Date:

BREAKING: Police-gangster encounter, Lawrence Bishnoi gang member injured by bullet

चंडीगढ़। राजधानी चंडीगढ़ में बुधवार सुबह पुलिस और गैंगस्टरों के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गई। सेक्टर-39 स्थित जीरा मंडी के पीछे जंगल इलाके में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर क्रॉस फायरिंग हुई, जिसमें एक गैंगस्टर को गोली लग गई। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, घायल गैंगस्टर वही है, जो कुछ दिन पहले सेक्टर-32 में एक केमिस्ट दुकान पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल था। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी टैक्सी नंबर की गाड़ी में इलाके में छिपे हुए हैं।

सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसी दौरान एक गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में शामिल बदमाश कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। गिरोह पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप हैं। घायल आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि शहर में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SHARE MARKET NEWS: शेयर बाजार में हाहाकार, 25000 के नीचे पहुंचा Nifty

SHARE MARKET NEWS: नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market...

CG Politics: SIR को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी CM विजय शर्मा का पलटवार

CG Politics: SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन...