Chaitanya Baghel arrested: चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर युवा कांग्रेस का विरोध, ED का जलाया पुतला

Chaitanya Baghel arrested: दुर्ग। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पुतला दहन किया. इस दौरान चेतावनी दी कि ED का दुरुपयोग बंद करे, नहीं तो युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के निवास का घेराव करेगी.
Chaitanya Baghel arrested: प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि लगातार भाजपा सरकार के दबाव में ED विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है. यह छत्तीसगढ़ को बदलापुर बनाने की ओर अग्रसर है. कभी देवेंद्र यादव के जन्मदिन पर ED भेजते हैं, तो कभी भूपेश बघेल के जन्मदिन पर. यहां तक चेतन्य बघेल के जन्मदिन पर भूपेश बघेल के घर पर ED आती है. भाजपा सिर्फ बदलापुर की राजनीति कर रही है, परन्तु ये विपक्ष की आवाज़ नहीं जनता की आवाज़ है. युवा कांग्रेस के दिलों में आग है. जितना भाजपा सरकार दबाने का कार्य करेगी, उतने दुगनी रफ़्तार से युवा कांग्रेस जनता की आवाज को तेज करने का काम करेगी.
Chaitanya Baghel arrested: पुतला दहन के दौरान मुख्यरूप से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर, भिलाई नगर अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, वैशाली नगर अध्यक्ष पलाश लिमेष, प्रदेश सचिव सीखा रॉय, जिला उपाध्यक्ष शोएब, जिला महासचिव सतनाम,भाष्कर, अमन सेठिया, अमन सोनी, भारत राव, अफ़ज़ल, आर्यन, सद्दाम, दीपक पाटले, कबीर खान, हैदर, शुभम वर्मा, नितिन ,आकाश, नवीन अग्रवाल, जय शर्मा, लक्षित, गजेंद्र, सागर, पिंटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.