CG VYAPAM EXAM CALENDER : Schedule of 35 exams released, Assistant Professor recruitment postponed!
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने वर्ष 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार अगले साल कुल 35 परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिनमें 23 भर्ती परीक्षाएं, 10 प्रवेश परीक्षाएं और 2 पात्रता परीक्षाएं शामिल हैं। हालांकि शिक्षक और सहायक प्राध्यापक की भर्ती परीक्षा वर्ष 2026 में नहीं होगी, जिससे इनकी तैयारी कर रहे युवाओं में निराशा देखी जा रही है।
वर्ष 2026 की प्रमुख परीक्षाएं
परीक्षा वर्ष की शुरुआत 11 जनवरी 2026 को केमिस्ट की परीक्षा से होगी।
फरवरी में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित होगी।
मार्च में प्रयोगशाला सहायक, मानचित्रकार और ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षाएं होंगी।
12 अप्रैल से 20 दिसंबर 2026 तक कुल 28 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है।
भर्ती परीक्षाओं की स्थिति
35 में से 23 भर्ती परीक्षाएं होंगी, जबकि 10 प्रवेश और 2 पात्रता परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत 7 मई 2026 से प्री पॉलिटेक्निक परीक्षा से होगी। इसके अलावा प्री फार्मेसी, प्री नर्सिंग, प्री एमसीए, प्री एग्रीकल्चर, प्री इंजीनियरिंग, प्री बीएड और प्री डीएड परीक्षाएं होंगी।
सहायक प्राध्यापक भर्ती पर असर
राज्य में सहायक प्राध्यापक की पिछली भर्ती परीक्षा 2019 में हुई थी।
वर्ष 2026 में 625 असिस्टेंट प्रोफेसर, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल पदों की भर्ती की घोषणा हुई थी।
सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा से पहले स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) का आयोजन अनिवार्य है, जो 4 अक्टूबर 2026 को होगा। रिजल्ट आने के बाद ही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा आयोजित की जा सकेगी। इससे प्रतीत होता है कि वर्ष 2026 में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती संभव नहीं होगी।
व्यापम द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर ने वर्ष 2026 की परीक्षाओं की रूपरेखा स्पष्ट कर दी है, लेकिन सहायक प्राध्यापक और शिक्षक भर्ती परीक्षा का विलंब अभ्यर्थियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
