बिलासपुर। खाकी वर्दी का दंभ दिखाकर घूसखोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र केआरक्षक गजपाल जांगड़े पर आरोप है कि उसने आबकारी एक्ट और गुंडा-बदमाश लिस्ट में नाम होने का हवाला देकर 2 लाख रुपये की वसूली की।

आरक्षक पर घूसखोरी का आरोप
पीड़ित जोगी नायक को अपनी जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपये देने पड़े। पुलिसकर्मी पीड़ित के घर पहुंचकर रकम गिनते हुए वीडियो में कैद हो गया, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में पीड़ित की पत्नी नोट की गड्डी थमा रही है, जबकि आरोपी आरक्षक बैठकर पैसे गिन रहा है। नोट की दूसरी गड्डी महिला पुलिसकर्मी के सामने खड़ी नजर आ रही है।
