CGPSC SCAM BREAKING : पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति की रिमांड बढ़ी, रिश्वत देने का आरोप

Date:

CGPSC SCAM BREAKING: Remand of former chairman and industrialist increased, accused of giving bribe

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 2021 राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर इस्पात के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल की रिमांड को सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है। दोनों आरोपियों को 18 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था और अब तक मामले की जांच जारी है।

सीबीआई जांच में यह सामने आया है कि श्रवण कुमार गोयल, जो ‘बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड’ के निदेशक हैं, ने अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए 45 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। यह रिश्वत 20 और 25 लाख रुपये की दो किस्तों में ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से दी गई थी।

गौरतलब है कि शशांक गोयल और भूमिका कटियार, कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के दामाद और बेटी हैं। शशांक ने 2021 की CGPSC परीक्षा में तीसरी रैंक और भूमिका ने चौथी रैंक हासिल की थी, लेकिन उनके चयन पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे थे। जांच में आरोप लगाया गया कि तत्कालीन CGPSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों और कांग्रेस नेताओं के करीबी लोगों को फायदा पहुंचाया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने शुरुआत में इस मामले में जांच कराने से इनकार किया था, लेकिन भाजपा के विरोध के बाद, मामला उच्च न्यायालय और फिर सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई ने अब तक इस मामले में कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की हैं और जांच में तेजी लाई है।

इस घोटाले के चलते राज्य सरकार की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं, और इस मामले को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी भी चल रही है। सीबीआई ने आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related