CG WEATHER ALERT : Weather changes, lightning alert issued in 30 districts
रायपुर, 13 अगस्त 2025. उमस और गर्मी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ वासियों को मंगलवार शाम से हल्की से मध्यम बारिश ने राहत दी है। मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को प्रदेश के 30 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत कई जिलों में बारिश का भी अलर्ट है, जबकि बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। 1 जून से 30 जुलाई के बीच जहां 558 मिमी बारिश का अनुमान था, वहीं अब तक 12% ज्यादा यानी 623.1 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में पांच जिलों का तापमान –
रायपुर – अधिकतम 33.3°C, न्यूनतम 25.5°C
दुर्ग – अधिकतम 33.6°C, न्यूनतम 24.2°C
बिलासपुर – अधिकतम 34.3°C, न्यूनतम 27.0°C
जगदलपुर – अधिकतम 33.6°C, न्यूनतम 24.6°C
अंबिकापुर – अधिकतम 33.0°C, न्यूनतम 24.5°C
