CG WEATHER UPDATE : 24 घंटे के भीतर कई स्थानों में मध्यम वर्षा और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

CG WEATHER UPDATE: Alert issued for moderate rainfall and thunderstorm in many places within 24 hours
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम में पिछले कुछ दिनों से ठंड का एहसास हो रहा है। प्रदेश में द्रोणिका और चक्रीय चक्रवाती घेरे की वजह से लगातार बदली, बारिश और आंधी तूफान की स्थिति बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। लगातार नमी की वजह से राज्य के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज किया गया है।
रायपुर में 10 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर कई स्थानों में मध्यम वर्षा और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में आज सुबह हल्की बौछार के बाद मौसम ने करवट ले लिया है। आसमान में छाये बदल छट चुके है, हालांकि मौसम विज्ञानीकों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों इसी प्रकार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी। सामान्य तापमान से 10 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है, जिससे अप्रैल पिछले 20 वर्षों में सबसे ठंडा रहा।