CG VOTING UNIQUE PICTURE : वोटिंग के बीच साथ नजर आए विरोधी .. देखें तस्वीर

CG VOTING UNIQUE PICTURE: Opponents seen together during voting.. see picture
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद, भाजपा प्रत्याशी अरुण साव, कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू, जकांछ के प्रत्याशी सागर सिंह बैंस एक साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, तीनों मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान सभी ने एक दूसरे से बातचीत किया। मतदान केंद्र में कतार में खड़े लोग भी उन लोगों तक पहुंच गए।