CG BREAKING: Voting ends in 9 sensitive polling stations by 3 pmCG BREAKING: Voting ends in 9 sensitive polling stations by 3 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में जारी मतदान के बीच बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन समाप्त हो गया है। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली मतदान केंद्र संवेदनशील होने की वजह से यहांं सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान का समय तय किया गया था। इनके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।