Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VOTING CLOSED BREAKING : छ.ग. में दूसरे चरण के चुनाव की वोटिंग खत्म

CG VOTING CLOSED BREAKING: Chhattisgarh Voting for the second phase of elections ends in

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी हैं। 70 विधानसभा सीटों के लिए आज का मतदान खत्म हो चुका हैं। कुछ समय में आकड़ा सामने आ जाएगा। अब 3 दिसंबर को सभी 90 विधानसभा के रिजल्ट सामने आ जाएगा। वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं, जो वोटर लाइन में लगे है वो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 70 से अधिक फीसदी मतदान होने का अनुमान है। पूरे आंकड़े देर रात आएंगे। शाम 5.45 को सीईओ प्रेस वार्ता करेगी।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: