Home Trending Now CG VIRAL AUDIO : कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश के ऑडियो क्लिप वायरल

CG VIRAL AUDIO : कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश के ऑडियो क्लिप वायरल

0

CG VIRAL AUDIO: Audio clip of Congress MLA Sheshraj Harvansh goes viral

जांजगीर, 18 सितंबर 2025। पामगढ़ के कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद जिले की सियासत में भूचाल आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इन छह ऑडियो क्लिप में हर माह 11 लाख रुपये की कथित अवैध वसूली और रेत कारोबार से जुड़े लेन-देन की बातें सुनाई दे रही हैं।

ऑडियो के मुताबिक, हर महीने 3 लाख रुपये कलेक्टर, 2 लाख SDM, 5 लाख खुद विधायक और 1 लाख एक अन्य व्यक्ति राघवेन्द्र के नाम पर मांगे जाने की चर्चा है। इसके अलावा, अवैध रेत खनन में पकड़े गए ट्रकों को छुड़वाने की बात भी सामने आई है।

विधायक ने बताई साजिश, AI एडिटिंग का आरोप

विधायक शेषराज हरवंश ने इन क्लिप्स को पूरी तरह फर्जी बताते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एडिट कर वायरल किया गया है। उन्होंने दावा किया कि छह में से पांच ऑडियो पूरी तरह नकली हैं।

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि एक ऑडियो असली है, जो करीब एक साल पुराना है। इसमें अवैध रेत ढोते पकड़ी गई गाड़ी को छुड़वाने की चर्चा है, लेकिन विधायक का कहना है कि उन्होंने केवल स्थानीय लोगों की मदद की थी, इसमें किसी तरह का वित्तीय लेन-देन शामिल नहीं था।

FIR और पार्टी में शिकायत

शेषराज हरवंश ने इस पूरे मामले में FIR दर्ज कराने और कांग्रेस हाईकमान को शिकायत करने का ऐलान किया है। उन्होंने विपक्षी नेताओं और भाजपा पर मिलकर उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।

विपक्ष हमलावर, इस्तीफे की मांग

जैसे ही ऑडियो वायरल हुए, विपक्ष ने इसे भ्रष्टाचार का सबूत बताते हुए विधायक के इस्तीफे की मांग कर दी। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को तुरंत विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, कांग्रेस समर्थक इसे फर्जी करार देकर विधायक के समर्थन में उतर आए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version