Home Trending Now STOCK MARKET TODAY : अडानी शेयरों की चमक के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में...

STOCK MARKET TODAY : अडानी शेयरों की चमक के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, निवेशकों की नजर अमेरिकी रुख पर

0

STOCK MARKET TODAY: Sensex-Nifty fall amid shine of Adani shares, investors eye US stance


नई दिल्ली, 19 सितंबर 2025।
पूरे हफ्ते तेजी पर रहने के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर फिसल गया। सेंसेक्स 240 अंक टूटकर 82,771 और निफ्टी 60 अंक गिरकर 25,361 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी भी 150 अंक नीचे आ गया।

हालांकि, अडानी ग्रुप के शेयरों ने आज बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया। सेबी द्वारा हिंडनबर्ग केस खत्म करने के बाद अडानी ग्रुप में निवेशकों का भरोसा लौटा है।

क्यों आई गिरावट?

शेयर बाजार में यह गिरावट मुख्य रूप से लार्जकैप शेयरों में बिकवाली के कारण आई है। सप्ताहभर तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की है। इसके अलावा, अमेरिका से टैरिफ और ट्रेड डील पर असमंजस और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती से भी दबाव देखा गया है।

कौन से शेयर टूटे?

Zydus Wellness, डीसीएम श्रीराम, जेन टेक्नोलॉजी – 2% से ज्यादा गिरे

आईएफसीआई, इंडियामार्ट, सोनट सॉफ्टवेयर – दबाव में कारोबार

अडानी शेयरों की धमाकेदार तेजी

अडानी पावर – 7% चढ़कर ₹675 के पास

अडानी इंटरप्राइजेज – 4% की तेजी

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन और ग्रीन एनर्जी – 3% उछले

अडानी पोर्ट – 2% की मजबूती

बाजार का हाल

• BSE पर कुल 3,538 शेयरों में कारोबार

• 1,980 शेयर चढ़े, 1,380 गिरे

• 132 शेयर अपर सर्किट पर, 61 शेयर लोअर सर्किट पर

• 87 शेयर 52-सप्ताह के हाई पर और 29 नए लो पर

निवेशकों के लिए अगले हफ्ते अमेरिकी नीतियों और वैश्विक बाजारों की चाल अहम साबित होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version