CG CRIME: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जजावल गांव में दीपावली की रात हुई युवक अनंत सिंह की हत्या का पुलिस ने रहस्य सुलझा लिया है। शुरुआती दावे में मृतक की पत्नी ने इसे भूत-प्रेत की करतूत बताया था, लेकिन जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे पत्नी बसंती और सास फूलमती थीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 20 अक्टूबर की रात जजावल गांव में अनंत सिंह अपने घर में मृत पाए गए। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। घटना के तुरंत बाद मृतक की पत्नी बसंती ने देवर को सूचना दी और कहा कि किसी भूत-प्रेत ने उसके पति की हत्या की है। इस दावे ने पूरे इलाके में खलबली और सनसनी फैला दी।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और हत्या की छानबीन शुरू की। जांच में जुटी पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि मृतक शराब पीता और घर में विवाद करता था। नाराज होकर पत्नी बसंती और सास फूलमती ने मिलकर अनंत सिंह की कुल्हाड़ी से हत्या की और घटना को छुपाने के लिए भूत-प्रेत की अफवाह फैलाना शुरू कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
