Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG VIDEO : छात्रा की पेट में छात्र ने मारा लात, प्रेम, विवाद और पिटाई की दास्तान .. देखें वीडियो

CG VIDEO: The student kicked the student in the stomach, the story of love, controversy and beating .. Watch video

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के छात्रावास में रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने एक लड़की की जमकर पिटाई कर दी। पहले तो उसने उसे पीटा इसके बाद उसके पेट लात मारी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। घटना आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पहले तो दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ फिर लड़के ने लड़की का रिजल्ट अपने पास रख लिया। जब लड़की अपना रिजल्ट लेने हॉस्टल आई तो यहां भी दोनों के बीच विवाद हो गया। फिर लड़के ने लड़की की बेदर्दी से पिटाई कर दी और उसके पेट में भी लात मारी। इसका वीडियो भी सामने आया है जो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

प्रेम, विवाद और पिटाई –

दरअसल, लड़का आवापल्ली के एक आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है। इस दौरान उसकी मुलाकात वहीं की एक लड़की से हुई। पहले तो उनकी दोस्ती हुई फिर प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। जब बात झगड़े तक पहुंची तो लड़के ने लड़की के स्कूल के सारे रिजल्ट अपने पास रख लिए। लड़की ने वापस देने के लिए कहा तो वह आना-कानी करने लगा।

रिजल्ट लेने हॉस्टल पहुंची लड़की, तभी लड़के ने कर दी पिटाई –

इसके बाद लड़की अपना रिजल्ट लेने लड़के के हॉस्टल पहुंची। लेकिन लड़के ने उसे परेशान करना जारी रखा। वह कहती रही कि, मेरी जिंदगी का सवाल है, प्लीस रिजल्ट वापस करो। इतने में लड़के ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। छात्रावास के अन्य लड़कों ने उसे रोकने की कोशिश की मगर वह नहीं माना। घटना के दो-तीन दिन बाद इसका वीडियो वायरल हुआ और पूरा मामला सामने आया।

वीडियो सामने आने के बाद अधीक्षक सस्पेंड –

मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार भी हरकत में आए और छात्रावास अधीक्षक रूद्रप्रताप झाड़ी को सस्पेंड कर दिया। हालांकि अब तक इस मामले की शिकायत दर्ज होने की बात सामने नहीं आई है।

 

 

 

Share This: