CG BREAKING : Patwari and son of senior BJP leader dies
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात दो अलग-अलग जिलों में हुए भीषण सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हुआ, जबकि दूसरा कवर्धा जिले में, जिसमें एक पटवारी की मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और समुदाय में शोक की लहर दौड़ा दी है।
बलरामपुर में भाजपा नेता के बेटे की मौत
पहली घटना बलरामपुर-रामानुजगंज के जामवंतपुर स्थित साहू होटल के पास रात लगभग 11 बजे हुई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय धर्मवीर सोनी के रूप में हुई है, जो भाजपा के सीनियर नेता और नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष दिलीप सोनी का बेटा था। धर्मवीर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था।
जानकारी के अनुसार, धर्मवीर अपने दोस्त के साथ पिकअप वाहन से रामानुजगंज आया था और वापस बलरामपुर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार टमाटर लोड पिकअप ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
कवर्धा में पटवारी की मौत
दूसरा हादसा कवर्धा जिले के चिल्फीघाटी थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक पटवारी उत्तम सिंह राज, चिल्फी घाटी में पदस्थ थे और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की प्रोटोकॉल ड्यूटी पर तैनात थे। 16 नवंबर की रात ड्यूटी पर जाते समय चिल्फी मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक व्याप्त है।
