CG TEACHER TRANSFER BREAKING : 50 से ज्यादा शिक्षकों के आवेदनों पर कमेटी की अनुशंसा, कई टीचरर्स के तबादलों पर रोक ! देखें आदेश

CG TEACHER TRANSFER BREAKING : Recommendation of the committee on the applications of more than 50 teachers, ban on transfers of many teachers! view order
रायपुर। जिन शिक्षकों ने अपने तबादले को चुनौती दी थी, उन तबादलों पर कमेटी की अनुशंसा हो गयी है। कमेटी की अनुशंसा के बाद डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है कि जिन शिक्षकों और कर्मचारियों के बारे में कमेटी ने आवेदन को मान्य किया है, उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जाये, जिन्हें अमान्य किया गया है, उन्हें कार्यमुक्त किया जाये। 50 से ज्यादा शिक्षकों के आवेदनों पर कमेटी ने अपनी अनुशंसा दी है।