Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SUICIDE BREAKING : नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

CG SUICIDE BREAKING: Newly married woman commits suicide, creates panic

धमतरी। धमतरी में एक नवविवाहिता ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। इस घटना के बाद से गांव में सनसनी है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घटना सिहावा थाना इलाके की उमरगांव की है, जहां एक नवविवाहित महिला नेहा ( भारती) साहू पति गालव ऋषि ने बीते कल यानी शनिवार 6 जुलाई को घर में बंद कमरे के अंदर वेल्टिलेसन में लगे लोहे की राड में कपड़े से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।

जानकारी के मुताबिक मृतिका महिला का दो माह पूर्व 26 अप्रैल को शादी हुआ था, जो कुकरेल के इलाके के माकरदोना गांव से शादी होकर कुरूद के पास मेंडरका गांव में गई थी। बताया जा रहा है कि मृतिका के पति गालव ऋषि नगरी जनपद कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। लिहाजा शादी के बाद दोनों पति,पत्नी उमरगांव में मृतिका महिला के पति के बड़े भाई के पास उमरगांव में रह रहे थे। इधर, मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

हालांकि महिला ने सुसाइड जैसे आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, फिरहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही महिला की मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। इधर महिला के मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This: