CG STRANGE CASE : जेल में बंद कैदी ने प्राइवेट पार्ट में डाली पेंसिल …

CG STRANGE CASE: Jail inmate inserts pencil in private part…
अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)। अंबिकापुर सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हत्या के आरोप में जेल में बंद एक कैदी ने खुजली की वजह से अपने प्राइवेट पार्ट (पेशाब नली) में पेंसिल डाल ली। इसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और खून बहने लगा।
जेल प्रबंधन ने गंभीर स्थिति देखते हुए कैदी को 23 सितंबर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों की टीम ने करीब 3 से 4 घंटे तक ऑपरेशन कर पेशाब नली से 9 सेंटीमीटर लंबी पेंसिल निकाली। फिलहाल कैदी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
कैदी को हुआ दर्द और खून बहने लगा
जानकारी के मुताबिक, 22 सितंबर की रात कैदी को प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही थी। इसी बीच उसने जेल में रखी पेंसिल उठाकर पेशाब नली में डाल दी। इसके बाद वह दर्द से तड़पता रहा। धीरे-धीरे खून बहने लगा और सूजन भी आ गई।
घटना की जानकारी अन्य कैदियों ने जेलकर्मियों को दी। हालत बिगड़ने पर कैदी को अस्पताल लाया गया।
डॉक्टरों ने बताया खतरनाक लापरवाही
अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कैदी की पेशाब नली में पेंसिल फंसने के कारण वह पेशाब नहीं कर पा रहा था। जांच में एक्स-रे के जरिए इसका पता चला। करीब चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद पेंसिल निकाली गई। अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
डॉक्टरों की टीम में डॉ. एसपी कुजूर, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. कांता और डॉ. इंद्रनील शामिल थे। मेडिकल टीम का कहना है कि यह बेहद खतरनाक और असामान्य मामला है। ऐसे में किसी भी तरह की वस्तु प्राइवेट पार्ट में डालना गंभीर स्वास्थ्य समस्या और जानलेवा भी साबित हो सकता है।