CG STATEMENT BREAKING : छत्तीसगढ़ में भाजपा की बची 13 सीटों पर जमानत जप्त कराने की तैयारी में नड्डा – पीसीसी चीफ मरकाम

CG STATEMENT BREAKING: Nadda is preparing to collect deposits on remaining 13 seats of BJP in Chhattisgarh – PCC Chief Markam
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ आगमन पर तंज कसते हुए कहा कि जेपी नड्डा अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की बची 13 सीटों पर भी जमानत जप्त कराने के अभियान में है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल में भाजपा की लुटिया डूबा दी कर्नाटक में सुपड़ा साफ करवा दी अब छत्तीसगढ़ में बची खुची सीटों में भी भाजपा को हराकर भाजपा की बेड़ागर्क करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के आम चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के केंद्रीय नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं। लेकिन भाजपा नेताओं के पास जनता को बताने कोई योजना नहीं है कोई रोडमैप नही है सिवाय जुमला बाजी नफरती भाषण वैमनस्यता हिंदू-मुस्लिम और गुमराह करने के अलावा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा की सरकार थी जो छत्तीसगढ़वासियों के साथ वादाखिलाफी किया है बीते 9 साल में मोदी की सरकार है जिसका चरित्र वादाखिलाफी करना है देश और प्रदेश की जनता मोदी भाजपा नेताओं के चरित्र को पहचानती है बीते 3 महीने में मोदी सरकार के मंत्री डेढ़ सौ बार छत्तीसगढ़ आ गए लेकिन मोदी सरकार की उपलब्धि नहीं बता पाए ना ही उनके आने से छत्तीसगढ़ को कोई लाभ हुआ है प्रदेश की जनता समझ रही है कि भाजपा कुछ करने वाली नहीं है।