Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SEX RACKET BREAKING : अधेड़ के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ी गई 5 महिलायें, गिरफ्तार

CG SEX RACKET BREAKING: 5 women caught in suspicious condition with middle-aged man, arrested

रायगढ़। खरसिया पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में पांच महिला और एक व्यक्ति को पकड़ा हैं। ग्राम तेलीकोट में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने रेड की। पकड़े गए सभी व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर के दोपहर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम तेलीकोट में कुछ लड़के-लड़कियां इकट्ठे देखे गए हैं, जिनकी गतिविधियां उचित नहीं है। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर तत्काल थाना एवं चौकी की स्मॉल टीम के साथ ग्राम तेलीकोट में मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां 5 महिलाएं (खरसिया, रायगढ़, अंबिकापुर और जशपुर की) और एक व्यक्ति- श्याम कुमार वर्मा 56 साल निवासी पुरानी बस्ती खरसिया संदिग्ध अवस्था में मिले, जिनसे पूछताछ पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना प्रभारी खरसिया द्वारा महिलाओं एवं पकड़े गए व्यक्ति को थाने लाया गया, जिन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया हैं।

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: