chhattisagrhTrending Now

CG School timing change: ठंड का कहर, इस जिले में बदला गया स्कूलों का समय…

CG School timing change: शीतलहर की चपेट में आए जांजगीर-चांपा जिले में सुबह-सुबह स्कूल जाने में नौनिहालों को होने वाली दिक्कत को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है. कलेक्टर आकाश छिकारा की ओर से जारी आदेश सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों पर भी लागू होगा.

READ MORE: – Teacher reached school drunk: शराब के नशे में चूर स्कूल पहुंचे शिक्षक, लोगों ने बनाया वीडियो तो बच्चों को लगा पीटने

CG School timing change: जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में, दो पाली में संचालित होने वाले स्कूल में प्रथम पाली अब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 12.15 से 4.15 तक संचालित होगी. वहीं शनिवार को प्रथम पाली दोपहर 12.15 से 4.15 तक और दूसरी पाली सुबह 8.30 से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. एक पाली में संचालित होने वाली स्कूल का समय सोमवार से शुक्रवार 10 बजे से 4 बजे तक और शनिवार का समय सुबह 8.30 से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है.

CG School timing change: ठंड का कहर, इस जिले में बदला गया स्कूलों का समय…

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: