Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID UPDATE BREAKING : ईडी हिरासत में शराब कारोबारी और अधिकारी ? छापे के तीसरे दिन ED का बड़ा एक्शन

CG RAID UPDATE BREAKING: Liquor businessman and officer in ED custody, ED’s big action on third day of raid

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच एक दो स्थानों को छोड़कर लगभग पूरी हो चुकी है. शराब के कारोबार से जुड़े कुछ ठेकेदारों के अलावा एक अधिकारी को ईडी दफ्तर लाए जाने की चर्चा है. जिन्हे हिरासत में लेने की चर्चा है. हालांकि अधिकृत तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि ईडी की कई टीमों ने मंगलवार को राजधानी रायपुर के साथ साथ दुर्ग भिलाई, रायगढ़ और बिलासपुर में जांच शुरू की थी, लेकिन बुधवार को ईडी ने जांच आगे बढ़ाते हुए शराब के कारोबार से जुड़े कारोबारियों और अधिकारियों के यहां छापेमारी की थी. इसके बाद अधिकांश स्थानों पर देर रात तक कार्यवाही चलती रही.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार को तड़के शराब और होटल कारोबारियों पर छापे मारे थे. बड़े उद्योगपति कमल सारडा, कोल परिवहन और जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों और कुछ अधिकारियों पर छापे के बाद यह दूसरा दिन है. इन छापों के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जताई गई आशंका की चर्चा तेज हो गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव आते-आते छापे और बढ़ेंगे.

ईडी की कई टीमों ने बुधवार को रायपुर मेयर एजाज ढेबर, ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, बलदेव सिंह भाटिया, पप्पू बंसल, विनोद बिहारी आदि लोगों के यहां ईडी ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की है. इनमें ढेबर परिवार के यहां पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ चुका है, जिसके आधार पर ही ईडी द्वारा आगे जांच की बात कही जाती है. इन छापों के बाद प्रदेश में एक बार फिर राजनीति गरमाने के आसार हैं, क्योंकि ईडी की कार्रवाई में कुछ नेताओं को भी निशाना बनाने की चर्चा है. बुधवार शाम तक शराब कारोबार और प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले कई कारोबारियों के यहां छापे पड़ चुके थे.

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: