chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG PRIVATE SCHOOLS TEXTBOOK ISSUE : निजी स्कूलों पर ‘तुगलकी फरमान’, किताबों को लेकर मचा हड़कंप ..

CG PRIVATE SCHOOLS TEXTBOOK ISSUE : ‘Tughlaqi decree’ on private schools, uproar over books…

रायपुर, 4 जुलाई 2025। CG PRIVATE SCHOOLS TEXTBOOK ISSUE छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों के लिए पाठ्य पुस्तक निगम का नया आदेश परेशानी का सबब बन गया है। अब स्कूल संचालकों को बच्चों के लिए किताबें खुद पाठ्य पुस्तक डिपो से उठानी होंगी और खुद ही वितरित करनी होंगी। इस फैसले के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने आज नवा रायपुर स्थित निगम कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है।

क्या है विवाद का कारण? –

CG PRIVATE SCHOOLS TEXTBOOK ISSUE एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है कि यह एक ‘तुगलकी फरमान’ है। अब तक किताबें जिला मुख्यालयों तक पहुंचाई जाती थीं, लेकिन नए नियम के तहत स्कूलों को खुद दूर-दराज स्थित डिपो से किताबें लानी होंगी, जो कई बार 150-200 किलोमीटर दूर होते हैं।

स्कैनिंग बनी बड़ी समस्या –

CG PRIVATE SCHOOLS TEXTBOOK ISSUE निगम ने किताबों की स्कैनिंग को अनिवार्य किया है। प्रत्येक किताब का बारकोड स्कैन करने में घंटों लग रहे हैं। रायपुर डिपो में स्कूल संचालकों को रात 2 बजे तक लाइन में रहना पड़ा, लेकिन सिर्फ 30 स्कूलों को ही किताबें मिल सकीं।

दूसरे जिलों में भी यही हाल –

छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के डिपो में भी हालात बदतर हैं। कहीं सर्वर डाउन है तो कहीं कर्मचारियों की कमी से स्कूलों को किताबें नहीं मिल पा रही हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

सरकारी स्कूल भी परेशान –

CG PRIVATE SCHOOLS TEXTBOOK ISSUE हालांकि सरकारी स्कूलों में किताबें संकुल स्तर पर पहुंचाई गई हैं, लेकिन वहां भी स्कैनिंग सर्वर डाउन होने से 15 दिनों से वितरण अटका हुआ है। इससे शिक्षक और अभिभावक दोनों ही चिंतित हैं।

निजी स्कूलों की मुख्य मांगे –

किताबें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दी जाएं।

स्कूल परिसर में बारकोड स्कैनिंग की अनुमति दी जाए।

मौजूदा छात्र संख्या के आधार पर किताबें दी जाएं, क्योंकि इस साल छात्रों की संख्या बढ़ी है।

एसोसिएशन का अल्टीमेटम –

CG PRIVATE SCHOOLS TEXTBOOK ISSUE यदि इन मांगों पर अमल नहीं हुआ तो निजी स्कूल डिपो से किताबें नहीं उठाएंगे। इससे आने वाले दिनों में किताबों के वितरण को लेकर स्थिति और ज्यादा जटिल हो सकती है।

 

 

Share This: