
CG POLTICS BREAKING : Markam’s withdrawal fixed, Bhupesh forwards the badge
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की विदाई की स्क्रिप्ट दिल्ली में लिख दी गई है। उनकी जगह बस्तर के सांसद दीपक बैज की ताजपोशी हो सकती है। वहीं सत्ता और संगठन में कई अहम बदलाव होने के आसार है।
आलाकमान के बुलावे पर सांसद बैज मंगलवार को दिल्ली पहुंचे तो साफ हो गया कि उन्हें अहम जिम्मेदारी मिलने जा रही है। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। माना जा रहा है की सांसद बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की पहल मुख्यमंत्री बघेल ने की है। इस पर दिल्ली में डेरा डाले बैठे दिग्गज नेताओं से आलाकमान और उनके प्रतिनिधि मंत्रणा कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ संगठन में कुछ और नियुक्तियां हो सकती है। साथ ही विदा हो रहे प्रदेश अध्यक्ष मरकाम के राजनीतिक पुनर्वास के विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।
इस फेरबदल का असर भूपेश मंत्रिमंडल में भी देखने को मिल सकता है। संभव है कि कुछ मंत्रियों को संगठन में सेवा का मौका दिया जाएगा।