Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG POLITICS : विधानसभा चुनाव लड़ने साय ने ठोंकी दावेदारी, PCC चीफ के बयान पर टिकेगी कांग्रेस ? या बिगड़ेगा खेल ..

CG POLITICS: Sai stakes claim to contest assembly elections, will Congress stand on PCC chief’s statement? Or will the game spoil..

रायपुर। सीएसआईडीसी के अध्यक्ष वरिष्ठ आदिवासी नेता और भाजपा से कांग्रेस के नेता बने नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने की ईच्छा रखते हैं, तभी तो उन्होंने 21 अगस्त को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को एक आवेदन दिया। आवेदन के अनुसार, नंदकुमार साय लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

भाजपा से कांग्रेस के नेता बने नंदकुमार साय की ईच्छा पूरी होगी या नही इस पर संसय बना हुआ हैं, क्योंकि 20 अगस्त को ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि दूसरी पार्टी से कांग्रेस में आने वाले नेताओं को नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी टिकट नहीं देगी। अब देखना यह है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय चुनाव समिति नंदकुमार साय को पार्टी का टिकट देती है या नहीं…? या कांग्रेस में उम्मीद लगाकर बैठे साय बैठे ही रह जाएंगे।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: