Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLITICS : जनपद पंचायत की निर्विरोध उपाध्यक्ष का इस्तीफा, मंत्री शिव डहरिया से हुआ विवाद, कांग्रेस को झटका

CG POLITICS: Resignation of unopposed Vice President of Janpad Panchayat, dispute with Minister Shiv Dahria, shock to Congress

रायपुर। राजधानी के नगर पालिका परिषद आरंग जनपद पंचायत के निर्विरोध उपाध्यक्ष हेमलता साहू ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष से नाराज होकर उन्होंने यह फैसला लिया है। उपाध्यक्ष हेमलता के इस्तीफे से कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया के इलाके में राजनितिक बवाल शुरू हो गया है।

जनपद पंचायत आरंग उपाध्यक्ष हेमलता ने त्यागपत्र में वजह बताते हुए लिखा कि – मेरे पद के अनुरूप मुझे मान सम्मान नहीं मिल पा रहे है जैसे अध्यक्ष महोदय के द्वारा मनमानी करना 15 वे वित्त, गौण खनिज, अन्य मदो का आबंटन बिना जानकारी के किया जा रहा है जिससे मैं क्षुब्ध होकर अपने उपाध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे रही हूं। कृपया स्वीकार कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे ।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: