CG POLITICS : कौन है बच्चा पर भिड़ी कांग्रेस भाजपा, सीएम ने दिया ऐसा जवाब ..

Date:

CG POLITICS: Congress BJP on who is the child, CM gave such an answer ..

दुर्ग। भाजपा की तरफ से 21 प्रत्याशियों के ऐलान के बाद भाजपा में चल रहे घमासान पर दीपक बैज ने कटाक्ष किया, तो सांसद सरोज पांडेय ने उन्हें बच्चा कह दिया। अब सरोज पांडेय के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तंज कसा है। दुर्ग में कौही के स्वयम्भू शिवमंदिर पहुंचे सीएम बघेल ने मीडिया के तरफ से पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 2 बार के विधायक, 1 बार के सांसद है और शादीशुदा बाल बच्चे वाले है, सरोज पांडेय की शादी भी नही हुई है अब बच्चा कौन है।

दरअसल दीपक बैज ने कहा था कि भाजपा 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, पार्टी अभी उसपर ही माथा पच्ची कर रही है। बैज के इसी बयान पर पलटवार करते हुए सांसद सरोज पांडेय ने कहा था कि बीजेपी की माथापच्ची को पीसीसी चीफ न देखें। सांसद ने कहा दीपक बैज को अभी बोलना नहीं आता, वे बच्चे हैं, उन्हें बोलना सीखना चाहिए।

दुर्ग में इससे पहले सोमवार को कौही के स्वयम्भू शिवमंदिर पहुंचे सीएम ने कहा कि वे हर वर्ष सावन में यहां भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने आते है। उन्होंने कहा कि आज 7 करोड़ 4 लाख की लागत से लिफ्ट इरिगेशन परियोजना की शुरुआत की है। जिससे 25 सौ हैक्टेयर में सिंचाई होगी। वहीं कोही शिवमंदिर में सीएम से पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे सांसद विजय बघेल के आने की बात पर सीएम ने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...