chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL NEWS : राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना, कहा – लड़की हूं, लड़ रही हूं

रायपुर। कांग्रेस नेताओं के दुर्व्यवहार से नाराज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने एक्‍स हैंडल पर एक और पोस्‍ट किया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने इशारों-इशारों में इस पोस्‍ट के जरिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर सवाल उठाए हैं। राधिका ने पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर निशाना साधा है। इशारों इशारों में राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना, X पर लिखा, लड़की हूं, लड़ रही हूं, राम के ननिहाल में दीदी का स्वागत है।

I Am A Girl, I Am Fighting: Radhika Kheda Comment On Bhupesh Baghel And  Priyanka Gandhi - Amar Ujala Hindi News Live - 'लड़की हूं, लड़ रही हूं':राधिका  ने भूपेश पर दागे

जानिए क्‍या है मामला

राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर राधिका खेड़ा ने ट्वीट कर कहा- कौशल्या माता के मायके में बेटियां सुरक्षित नहीं है। खेड़ा के इस ट्वीट के बाद उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। राधिका के ट्वीट के बाद इस मामले पर सियासी घमासान तेज हो चुका है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: