CG POLITICAL NEWS: कवासी लखमा पर ED की कार्रवाई पर सांसद बृजमोहन की प्रतिक्रिया, कहा – जैसा करेंगे वैसा भरेंगे
CG POLITICAL NEWS: रायपुर. पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ शराब घोटाले मामले को लेकर ED ने बड़ी कार्रवाई की है। आज ED ने उन्हें आज पुछताछ के लिए बुलाया है। अब इसी को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है ,पक्ष-विपक्ष का बयानबाजी शुरू हूँ गई है। इसी को लेकर अब सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है. बृजमोहन ने कहा, जैसा करेंगे वैसा भरेंगे. ये कहने भर से काम नहीं चलेगा कि जहां मुझे कहा गया वहां मैंने दस्तखत किए. PA और DC रैंक के अधिकारी उनके साथ रहे. उन्हें सभी सुविधाएं मिली थी. सिर्फ भ्रष्टाचार करना जरूरी नहीं है. भ्रष्टाचार में शामिल होना भी अपराध है.
बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा के साथ-साथ उनके पुत्र के निवास में छापा मारा था, जिसमें ईडी ने नकद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी. इसके साथ ही संपत्ति की जानकारी देने आज तक का समय दिया था. छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के साथ उनके बेटे कवासी हरीश और तत्कालीन ओएसडी जयंत देवांगन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. 7 घंटे से पूछताछ जारी है. कवासी लखमा की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है.