
CG POLICE TRANSFER: धमतरी। जिले में प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुरज सिंह परिहार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, धमतरी जिले में 14 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें थाना प्रभारी, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। स्थानांतरण आदेश के अनुसार, निरीक्षक शरद ठाकुर को थाना नगरी से हटाकर थाना दुगली की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं निरीक्षक चक्रधर बाग को दुगली से हटाकर फिर से थाना नगरी भेजा गया है।