CG PHOTOS: Om Mathur was seen laughing with Governor Vishwabhushan Harichandan.
रायपुर। पराजय स्वीकार कर सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद आज भाजपा प्रभारियों ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से ओम माथुर ने मुलाकात की। इस भेंट मुलाकात की जानकारी देते ओम माथुर ने सोशल मीडिया पर बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड विजय के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्री@OmMathur_bjp जी के साथ छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से स्नेहमय भेंट की।