CG NEWS: बिलासपुर/ तखतपुर: मुंगेली जिले के बरेला से एक युवक के अपहरण कर मारपीट कर उसे अधमरा होने पर घर के दरवाजे पर छोड़ने और युवक की मौत का मामला सामने आया है।जरहागांव पुलिस पर इस गम्भीर मामले मर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक बरेला वार्ड नम्बर 13 निवासी 20 वर्षीय राजकुमार धुरी चिल्हाटी में रहकर ट्रेक्टर चलाने का काम करता था। गत 26 दिसम्बर को वह किसी कार्यवश पंजाब नेशनल बैंक आया था, दोपहर करीब 3 बजे वह बैंक से चिल्हाटी जाने निकलां तभी कार सवार चार – पांच युवको ने ओवरटेक कर उसे जबरदस्ती कार में भरकर ले गए, और उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे वह बुरी तरह घायल हो इसके बाद अपहरणकर्ता उसे करीब शाम 6 बजे उसे उसके घर के दरवाजे के बाहर उतारकर चले गए । परिजनों ने उसे खून से लथपथ हालत में स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहा उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर मे जख्म मिले है। मृतक के पिता बेनी राम ने बताया कि गांव के ही किसी से युवक से करीब साल भर पहले उसका विवाद हुआ था सम्भवतः इसी रंजिश में युवकों ने उसका अपहरण कर मारपीट किया है।
जरहागाव पुलिस पर थाने से मृतक के पिता को भगाने का आरोप है, बताया जा रहा कि घटना के बाद राजकुमार धुरी के माता – पिता जरहागांव थाने रिपोर्ट लिखाने गए थे पर रिपोर्ट लिखने के बाजाए परिजनों को लौटा दिया। पुलिस रिपोर्ट लिखकर समय रहते कार्रवाई करती तो शायद राजकुमार धुरी की जान बच जाती । आरोप गलत है, मृतक के परिजन थाने आये थे पर बिना रिपोर्ट लिखाए चले गए। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
नंद लाल पैकरा, थाना प्रभारी जरहागांव।
