chhattisagrhTrending Now

CG News : स्कूल में मोबाइल चलाना शिक्षक को पड़ा भारी, गिरी निलंबन की गाज

CG News : बालोद। गुंडरदेही विकासखंड के सिर्री गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मोबाइल चलाते पकड़े गए दो शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने सहायक शिक्षक (एलबी) विनय कुमार गोस्वामी को निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक शिक्षक मिर्जा अरमान बेग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

CG News : प्राथमिक स्कूल में कुल 89 बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक पदस्थ हैं। लेकिन स्कूल में निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक मोबाइल इस्तेमाल करते दिखे थे। जिसके बाद दोनों शिक्षकों पर एक्शन लिया गया है।

CG News : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, बालोद के जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस एकतरफा कार्रवाई का हम विरोध करते हैं, क्योंकि शिक्षकों के बताने के बावजूद उनके ऊपर कार्रवाई की गई है। शिक्षकों ने बताया कि शासन के आदेशानुसार शनिवार को व्यायाम करवाना है। इसके बाद पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी करवाना शामिल है। निरीक्षण वाले दिन भी बच्चों को व्यायाम करवाया गया था। उसके बाद कुछ बच्चे प्रधानपाठक के साथ पौधों में पानी दे रहे थे, कुछ बच्चे सरस्वती माता की पूजा कर रहे थे और बाकी बच्चे कक्षा में बैठे थे।

CG News : इसके बाद वे दोनों शिक्षक एक दिन पहले आए आदेश के अनुसार e-KYC तुरंत पूर्ण करने के लिए समय का सदुपयोग करते हुए अपने-अपने मोबाइल से उसे देख के समझ रहे थे। उसी समय जेडी सर का आना हुआ। e-Kosh में e-KYC का कार्य देखने के लिए उन्होंने अपना मोबाइल शुरू किया था, क्योंकि यह पूर्ण नहीं होगा तो अगले माह के वेतन में दिक्कत आ सकती है। इसलिए वे उसे देख रहे थे, जो उन्होंने जेडी सर को भी बताया।

CG News : उन्होंने कहा कि यह बताना जरूरी है कि वर्तमान में बहुत से कार्य ऑनलाइन ही होते हैं। ऐसे में शिक्षक खाली समय में बैठकर ऑनलाइन कार्य कर रहे थे, जो शासन से जुड़ा हुआ कार्य था। लेकिन उन्हें अपनी बात रखने का समय दिए बिना सीधे निलंबन की कार्रवाई की गई, जो अनुचित है और जिसका हम विरोध करते हैं।

 

Share This: