chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के ये डॉक्टर 12 दिन में साइकिल चलाकर कर कश्मीर से जाएंगे कन्याकुमारी

CG NEWS: रायपुर. छत्तीसगढ़ के एक डॉक्टर 12 दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल चलाकर जायेंगे. दूरी करीब 3 हजार 723 किलोमीटर की है, ये डॉक्टर बिलासपुर के है जिनका नाम डॉ सिद्धार्थ वर्मा है. पहले तय हुए रूट में ये दूरी करीब 70 किलोमीटर कम थी, लेकिन अब जो रूट मैप तय हुआ है वो करीब 3 हजार 723 किलोमीटर का है. हालांकि वे इस दौरान छत्तीसगढ़ के रास्ते से होकर नहीं जा पाएंगे, उनका हौंसला बढ़ाने के लिए उनके रिलेटिव्स नागपुर जाने की तैयारी कर रहे है.

10 अक्टूबर को शुरू होगी यात्रा

वे कहते है कि Race Across India द्वारा आयोजित एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस में वे शामिल होने के लिए श्रीनगर जाएंगे. यहां वे पोलोग्राम से शुरू होने वाली इस साइकिल रेस में मध्य भारत होते साउथ इंडिया से होकर कन्याकुमारी तक जाएंगे. ये स्पर्धा 10 अक्टूबर को शुरू होगी और ये 22 अक्टूबर तक चलेगी. जिसमें प्रतिभागी अपने अनुसार दिन-रात में साइकिल से इस दूरी को तय करेंगे. इसमें राइडर के पीछे कार में हर समय क्रू सदस्य मौजूद रहेंगे, जिससे प्रतिभागी किसी भी प्रकार की चीटिंग न कर सके. इस दौरान वे 12 राज्यों से होकर गुजरेंगे.

 

Share This: