CG NEWS : जंगली सूअर का आतंक, 2 ग्रामीणों पर टूट पड़ा, गंभीर हालत में लाया गया अस्पताल

Date:

Terror of wild boar fell on 2 villagers, brought to hospital in critical condition

कबीरधाम। जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आई हैं, जहां पर जंगली सुअर ने 2 ग्रामीणों पर हमला कर दिया है। इस घटना में दोनों ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, दुल्लहपुर का रोहित भास्कर अपने गन्ने के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान रोहित पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। पास के खेत में काम कर रहे लक्ष्मण चन्द्राकर ने रोहित पर हमला होते देखा और उसे बचाने के लिए आया, लेकिन सुअर ने उस पर भी हमला किया। जंगली सुअर ने दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने संजीवनी की मदद से घायलों को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया किया हैं, जहां दोनों का इलाज जारी हैं।

विदित हो कि भीषण गर्मी के चलते व लगातार जंगलों की कटाई के कारण जंगली जानवर पानी और खाने की तलाश में ग्रामीणों के इलाकों में आ रहे हैं। अतिक्रमण और उजड़ता जंगल इसका का सबसे बड़ा कारण हैं। अक्सर जानवरों का आमना-सामना इंसानों से हो रहा हैं। इंसान जानवरों को नुकसान पहुंचा है, उससे पहले डर के कारण जानवर ही इंसानों पर हमला कर दे रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मुरादाबाद: मदरसा में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन प्रभारी गिरफ्तार

मुरादाबाद, पाकबड़ा। लोधीपुर राजपूत क्षेत्र के मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात...

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...