Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : कांकेर में भालुओं का आतंक, मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स पर हमला, हालत गंभीर

CG NEWS: Terror of bears in Kanker, person out on morning walk attacked, condition critical

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना चारामा वन परिक्षेत्र के कुर्रुभाट गांव की है, जहां सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। इस हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमला इतना भयानक था कि…

भालुओं ने मिलकर पीड़ित की खोपड़ी तक खोल दी। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी वन विभाग को दी। डॉक्टरों के मुताबिक, घायल की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है, और उसका इलाज जारी है।

लगातार बढ़ रहे हमले

कांकेर वन मंडल में भालुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन पहले डोगरकट्टा गांव में भालू के हमले से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

वन विभाग पर सवाल

भालुओं के लगातार हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। भालुओं की बढ़ती हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

 

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: