CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है. सिम्स हॉस्पिटल में महिला इंटर्न डॉक्टरों के साथ छेड़छाड़ की घिनौनी हरकत हुई. इस पर शिकायत के बाद जांच कमेटी बनाई गई, लेकिन कुछ भी रिजल्ट नहीं निकला. इसके बाद आयुक्त चिकित्सा शिक्षा किरण कौशल ने राज्य सरकार को एक फेयर जांच से जुड़ी रिपोर्ट भेजी. इस रिपोर्ट में उन्होंने जांच प्रभावित नहीं हो इसलिए एचओडी को हटाने का पक्ष रखा.
राज्य सरकार ने जांच की ट्रांसपेरेंसी के लिए डॉक्टर ओपी राज को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में ट्रांसफर कर दिया. करीब 40 से अधिक इंटर्न डॉक्टरों ने सिम्स के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व एचओडी डॉक्टर ओपी राज पर छेड़छाड़ और गलत तरीके से छूने के आरोप लगाए थे.
प्रोफेसर और एचओडी पर आरोप
साल 2019 में सिम्स के सर्जरी विभाग में काम कर रही 40 महिला इंटर्न डॉक्टरों ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और एचओडी डॉक्टर ओपी राज उन्हें छेड़छाड़ और गलत तरीके से छूते हैं. जब इंटर्न ने डॉक्टर के बैड टच से मना किया तो डॉक्टर ने बदतमीजी की और धमकियां देनी शुरू कर दी. डॉक्टर ने उनकी इंटर्नशिप की लॉग बुक में साइन करने से मना कर दिया और इंटर्नशिप को बढ़ाने में भी रुकावट डाली. इसके अलावा उन्होंने इंटर्न के प्रैक्टिस में भी समस्याएं उत्पन्न करने की धमकी दी.
इंटर्न डॉक्टरों ने की शिकायत
इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई. कलेक्टर के आदेश पर महिला यौन उत्पीड़न आंतरिक निवारण समिति को इस मामले की जांच सौंपी गई. इस जांच कमेटी की अध्यक्ष का नाम डॉक्टर संगीता जोगी था. उन्होंने मामले की जांच की पर रिपोर्ट में कुछ भी साफ नहीं था. कमेटी ने जांच रिपोर्ट को डीन और डीएमई के पास भेजा.