CG NEWS : खल्लारी माता मंदिर में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
CG NEWS: Successful organization of two-day cleanliness campaign and health camp at Khallari Mata Temple.
रायपुर। रोटरी क्लब ग्रेटर रायपुर और ग्रीन संरक्षरम पीपल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से 11-12 जनवरी 2025 को खल्लारी माता मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान में मंदिर की स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।
सफाई अभियान में जुटे 60 स्वयंसेवक
इस सफाई अभियान में 60 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया और 550 से अधिक कचरा बैग एकत्रित कर मंदिर परिसर और आसपास के पहाड़ों को स्वच्छ बनाया। अभियान का उद्देश्य केवल सफाई नहीं, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागृति फैलाना भी था।
निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
12 जनवरी को मंदिर परिसर स्थित मंगल भवन में सीता मेमोरियल डेंटल क्लिनिक और एम.जी.एम हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क दंत चिकित्सा और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
समापन समारोह में महासमुंद के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, रोटरी क्लब ग्रेटर रायपुर के संरक्षक एस.के. अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ. पंकज चोपड़ा, सचिव अंकित जलन, ग्रीन संरक्षरम पीपल फाउंडेशन के अध्यक्ष दया बाकरे, और खल्लारी माता मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार त्रिवेदी सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
मुख्य पहल और योगदान
रोटरी क्लब द्वारा मंदिर समिति को 1 वॉटर कूलर, डस्टबिन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।
मंदिर की पानी टंकियों की सफाई भी कराई गई।
अभियान में योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
आभार और भविष्य की उम्मीद
मुख्य अतिथि श्री चुन्नीलाल साहू ने आयोजन की सराहना करते हुए दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और खल्लारी क्षेत्र में भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयासों की उम्मीद जताई।
समापन संदेश
रोटरी क्लब ग्रेटर रायपुर के अध्यक्ष डॉ. पंकज चोपड़ा ने युवाओं से ऐसे अभियानों में अधिक भागीदारी का आह्वान किया, वहीं खल्लारी माता मंदिर समिति ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।
स्वच्छता और जागरूकता का यह अभियान खल्लारी क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।