CG NEWS: बिलासपुर। सतनामी समाज पर विवादित बयान देने के मामले में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बिलासपुर पुलिस ने शुक्रवार को कथास्थल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए।

आरोपी को कोर्ट लाए जाने के दौरान न्यायालय परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ के बीच हंगामा और नोकझोंक की स्थिति बन गई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व कोर्ट परिसर में गाली-गलौच कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़ दिया।पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
