CG News : जवानों ने नक्सलियों के 3 खुफिया डंप को किया बरामद, कई विस्फोटक सामग्री जब्त

CG News : गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की है. मैनपुर थाना इलाके के गोबरा पहाड़ी जंगल में अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों के खुफिया डंप को बरामद किया गया है. जहां से सिंगल शॉट बैरल, आईईडी बम, नक्सल साहित्य समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस बल ई-30 ऑपरेशन टीम गरियाबंद ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. गरियाबंद, धमतरी और नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों ने गोबरा पहाड़ी जंगल में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हथियार के साथ कई सामानों को छिपाया था. एसपी निखिल राखेजा ने इसकी पुष्टि की है.
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खुफिया डंप से स्टील कन्टेनर से बने आईईडी बम, नक्सल साहित्य, 57 फटाखा बम, नक्सली वर्दी, सिंगल शॉट बैरल सहित कई सामान बरामद किया है.