chhattisagrhTrending Now

CG News: सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने मनाई तुलसी जयंती

CG News: रायपुर। भक्ति आंदोलन की अलख अगर विश्व मे किसी ने जगाई है,तो वह श्रीरामचरित मानस की रचना कर आचार्य तुलसीदास जी ने की है,उक्त बातें डॉ सुशील त्रिवेदी पूर्व आई ए एस राज्य निवार्चन आयुक्त ने तुलसी जयंती पर कही। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा रायपुर के द्वारा आयोजित तुलसी जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कही। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा प्रतिवर्ष तुलसी जयंती पर आयोजन करता है।इसी कड़ी में आज तुलसी जयंती मनाई गई।

अन्य वक्ता के रूप में समाज के आचार्य यदुवँशमणी त्रिपाठी एवम डॉ दादुभाई त्रिपाठी ने भी तुलसीदास जी के कृतित्व व व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। डॉ सुरेश शुक्ला सरयूपारीण ब्राह्मण सभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान श्रीराम को जन जन व घर घर तक पहुंचाने का काम अगर किसी ने किया तो वह सरयूपारीण समाज के कुलपुरुष बाबा तुलसीदास जी ने की। आभार प्रर्दशन अजय तिवारी ने व संचालन कैलाश तिवारी जी किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से
उपस्थित थे

Share This: