CG News: शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. अब उनके खिलाफ विभागीय जांच के बाद बर्खास्त करने की बात कही जा रही है. इसके लिए डीईओ ने जिले के छह शराबी सहायक शिक्षकों की सूची जेडी के माध्यम से शासन को भेजी है. जो पहले से निलंबित है.
शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में शिक्षकों के शराब के नशे में पहुंचने की घटना में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको लेकर शासन द्वारा लगातार ऐसे शिक्षकों को चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद भी शराबखोरी में कमी नहीं आ रही है. जिले में अक्टूबर और नवंबर माह में ही शिक्षकों द्वारा स्कूल में शराबखोरी करने और नशे में स्कूल पहुंचने का मामला सामने आ चुका है. उसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसमें लगाम लगाने के लोक शिक्षण संचानालय द्वारा शराबी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं जा रही है.
निलंबित शराबी शिक्षकों की सूची
- अभिमन्यु मरकाम सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला विजयपुर, तखतपुर.
- बृजलाल मरावी सहायक शिक्षक, प्राथिामक शाला औरापानी, कोटा.
- विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला सोन, मस्तुरी.
- अनुरंजन कुजुर सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला परसदा, मस्तुरी.
- मनोज कुमार नेताम सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला रहटाटोर, मस्तुरी.
- राजेश्वर सिंह मरावी सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला रहटाटोर, मस्तुरी.
