CG NEWS : हज कमेटी चुनाव पर सियासी संग्राम, कांग्रेस नेता इमरान खान अध्यक्ष चुने गए, वक्फ बोर्ड ने चुनाव को बताया अवैध

Date:

CG NEWS: Political battle over Haj Committee elections, Congress leader Imran Khan elected president, Waqf Board calls elections illegal

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मंगलवार को हुए चुनाव में कांग्रेस नेता इमरान खान को अध्यक्ष चुन लिया गया, लेकिन चुनाव प्रक्रिया पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राजऔर बीजेपी प्रत्याशी सैयद मक़बूल अली ने चुनाव को अवैध करार देते हुए दोबारा मतदान की मांग की है।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने चुनाव अधिकारी दशरथ साहू से मुलाकात के बाद कहा कि चुनाव में 11 में से 5 सदस्यों ने ही भाग लिया, जबकि कांग्रेस और भाजपा के 5-5 सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। वोटिंग के दौरान 6 सदस्यों ने मतदान किया, जिनमें इमरान खान और सैयद मक़बूल अली को दो-दो वोट मिले, जबकि दो वोट अवैध घोषित कर दिए गए।

चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर आरोप

डॉ. सलीम राज ने कहा कि “चुनाव अधिकारी पर दबाव डालकर कांग्रेस सदस्यों द्वारा जबरन सर्टिफिकेट बनवाया गया, जो पूरी तरह अवैध है। शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है, जिसके आधार पर अंतिम फैसला होगा।”

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सैयद मक़बूल अली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सदस्यों ने चुनाव अधिकारी को कमरे में बंद कर दबाव बनाया और अवैध तरीके से चुनाव परिणाम घोषित करवाया। उन्होंने शासन से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पक्ष

इमरान खान ने चुनाव को पारदर्शी बताते हुए कहा कि “पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी कराई गई है। चुनाव के समय डॉ. सलीम राज भी वहां मौजूद थे। आरोप निराधार और भ्रामक हैं।”

अब इस मामले में शासन की ओर से रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि चुनाव वैध था या नहीं। लेकिन चुनाव परिणाम के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में नया विवाद जरूर खड़ा हो गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...