CG NEWS : रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आमासिवनी रिंग रोड नंबर–03 स्थित ब्रिज के पास गांजा परिवहन करते हुए महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 35 किलोग्राम गांजा, एक चारपहिया कार और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 24 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 जनवरी 2026 को थाना विधानसभा पुलिस को सूचना मिली कि एक चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति गांजा लेकर महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहे हैं। बताया गया कि ये तस्कर महासमुंद पुलिस द्वारा लगाई गई नाकाबंदी को तोड़कर फरार हो गए हैं।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विधानसभा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। तस्करों को पकड़ने के लिए आमासिवनी रिंग रोड नंबर–03 स्थित ब्रिज के पास नाकेबंदी प्वाइंट लगाया गया। इसी दौरान संदिग्ध चारपहिया वाहन को आते देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक ने पुलिस वाहन को ठोकर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा कर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम राकेश कुमार गुप्ता और अमित सिंह बताया। दोनों आरोपी मूलतः महाराष्ट्र के निवासी हैं। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर कार में रखी बोरियों के अंदर अलग-अलग पैकेटों में गांजा भरा हुआ पाया गया। इसके बाद मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 35 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग 17 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है, जब्त किया। इसके अलावा गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार क्रमांक एमएच 46 सीव्ही 2841, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये है, तथा दो मोबाइल फोन कीमती लगभग 20 हजार रुपये भी जब्त किए गए। इस प्रकार कुल जब्ती की कीमत लगभग 24 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 30/2026 धारा 20(B)(ii)(C)
नारकोटिक एक्ट एवं धारा 3 लोक संपत्ति का निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किन-किन स्थानों पर की जानी थी।
गिरफ्तार आरोपी: राकेश कुमार गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता, उम्र 52 वर्ष, निवासी साकुर्ली, थाना ठाणे, जिला ठाणे (महाराष्ट्र)।
अमित सिंह पिता आजाद सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी टोंढरे, थाना देना बैंक, जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र)। 45

