CG NEWS: कल जल सत्याग्रह करेगा धान खरीदी केंद्र कम्पयूटर ऑपरेटर संघ, नियमितीकरण की मांगको लेकर 21 दिन से कर रहे धरना
CG NEWS: रायपुर। अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 21 दिनों से नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे छत्तीसगढ़ धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के पदाधिकारी कल 16 अक्टूबर को जल सत्याग्रह करेंगे।
प्रदेश में कुल 2739 धान खरीदी ऑपरेटर हैं, जो नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। संघ के प्रांताध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे अपनी मांगों के संबंध में बताया है कि संघ आपरेटरों का विभाग तय करके उन्हें नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही संविदा वेतनमान में की गई 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लाभ देने का भी मांग किया जा रहा है। संघ के पदाधिकारी बीते 21 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।