chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: सुशासन तिहार कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी से गायब रहे अधिकारी, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आज से सुशासन तिहार की शुरुआत हो गई है. इस बीच बिलासपुर जिले में सुशासन तिहार के तहत चल रहे कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की एक अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है. बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने सकरी परियोजना की सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) अनुराधा आर्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

CG NEWS: जानकारी के अनुसार, सीडीपीओ अनुराधा आर्य की ड्यूटी तखतपुर विकासखंड के काठाकोनी पेण्डारी क्लस्टर में प्रभारी अधिकारी के रूप में लगाई गई थी. लेकिन निरीक्षण के दौरान वे सोमवार सुबह 10 बजे ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाई गईं. कलेक्टर ने इसे शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के प्रति लापरवाही और स्वेच्छाचारिता मानते हुए सख्त रुख अपनाया है.

CG NEWS: जारी नोटिस में कहा गया है कि शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं गैरजिम्मेदाराना व्यवहार सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है. कलेक्टर ने अनुराधा आर्य को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में जवाब प्राप्त नहीं होता है तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी.

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: