CG NEWS: जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, थाना प्रभारी को किया गया लाइन अटैच

CG NEWS: दुर्ग: जिले की कमान संभालते ही नये एसएसपी विजय अग्रवाल ने लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। दो दिन पहले ही एसएसपी ने गांजा चोरी करने वाले निलंबित कॉन्स्टेबल को बर्खास्त किया था। अब जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है।
CG NEWS: एसएसपी ने जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने पर पुरानी भिलाई के थाना प्रभारी निरीक्षक महेश ध्रुव को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल, 27 अप्रैल को नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पुरानी भिलाई क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास दादर रोड स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ चल रहा है। इस सूचना के बाद रात साढ़े 10 बजे रेड कार्रवाई की थी। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही ताश पत्ती, नगदी, मोबाइल, स्कूटी व मोटर साइकल की जब्ती की।
CG NEWS: आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 दो छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हालांकि घटना स्थल थाना पुरानी भिलाई की थी। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश ध्रुव को क्षेत्र में जुआ-सट्टा के रोकथाम में लापरवाही बरतना पाया गया। मामले में एसएसपी ने निरीक्षक महेश ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Tags