CG News: कोंडागांव। नगर पालिका की सफाई टीम को मंगलवार सुबह अचानक बड़ा झटका लगा, जब बंधा तालाब साफ करते समय एक अज्ञात शख्स का शव मिला। नगर पालिका के कर्मचारी तालाब से जलकुंभी हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग कर सफाई कर रहे थे, तभी जलकुंभी के बीच फंसा शव अचानक पानी की सतह पर तैरने लगा।
मौत का कारन अज्ञात
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि युवक की मौत दुर्घटनावश पानी में डूबने से हुई या फिर किसी अन्य कारण से। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
