रायपुर। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने प्रेसवार्ता ली। BJP नेता प्रमोद साहू, समेत अन्य पार्षद भी मौजूद रहे। इस प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि BJP पार्षदों का पोल खोल अभियान शुरू होगा। इस अभियान में सभी BJP पार्षद शामिल होंगे।BJP पार्षद महापौर एजाज ढेबर के कामों की पोल खोलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जय स्तंभ चौक से कल अभियान की शुरुवात होगी। 3 साल में महापौर ने कोई भी काम नहीं किया। रायपुर पूरी तरह से खोदापुर बन गया है। जलजमाव की स्थिति समेत कई मामले को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। बता दें कि 5 अगस्त से BJP पार्षदों का पोल खोल अभियान शुरू होगा।